logo

रतन ज्योति ट्रस्ट एवं सेवार्थ जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा वार्ड 39 में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया 103 नेत्र रोगियों का परीक्षण ।



शिवपुरी के वार्ड नंबर 39 में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया । मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन रत्न ज्योति नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क किया जायेगा । ऑपरेशन के लिए रोगियों को ट्रस्ट की बस से ग्वालियर ले जाया जाएगा और वापिस भी छोड़ा जाएगा । सारी व्यवस्था निशुल्क होगी । सेवार्थ जन कल्याण समिति ग्वालियर के अध्यक्ष ओम प्रकाश दीक्षित के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया गया । समिति के कोषाध्यक्ष मोहन लाल अहिरवार, विश्व गीता प्रतिष्ठानम के विष्णु शर्मा, अवधेश सक्सेना, ओ पी शिवहरे, अभिनंदन कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, पार्षद अमरदीप शर्मा, पेंशनर अध्यक्ष अशोक सक्सेना, पवन शर्मा ,वार्ड पार्षद श्रीमती नागर, वीरेंद्र नागर की उपस्थिति में नेत्र शिविर में शिवपुरी निवासियों का नेत्र परीक्षण किया गया । दोपहर एक बजे तक 103 नेत्र रोगियों ने अपना परीक्षण कराया । जिनका ऑपरेशन किया जाना है उन्हें बस द्वारा ग्वालियर ले जाया जा रहा है । ऑपरेशन, आना–जाना, भोजन, आवास की सारी व्यवस्था निशुल्क है ।

8
3091 views